Paytm Personal Loan Apply: जबसे भारत में Paytm आया है तब से भारत में भुगतान करने का प्रक्रिया ही बदल गयी है और UPI payment में भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश बन गया है। पहले Paytm का ज्यादातर लोग पैसे ट्रांसफर करने में करते हैं लेकिन कुछ लोगों को इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है तो वो पैसे कहाँ से ले इसलिये Paytm ने भी लोन सुविधा शुरू कर दी है ताकि जिसको भी पैसों की तुरंत जरूरत हो वो Paytm से लोन ले सके।
Paytm Payment Bank एक जानी मानी NBFC Company है जो Tata Capital, Fibe, HeroFinCorp, Aditya Birla Capital जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में काम करती है। Paytm भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अप्रूव्ड कंपनी है इसलिए यहां से लोन लेना एकदम सुरक्षित है अगर आपको पर्सनल लोन की जरूरत है तो आप Paytm से ले सकते हैं।
आज के इस लेख में आपको Paytm Personal Loan Interest Rate, Required Documents और Paytm Personal Loan Apply Process के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देंगे, ताकी आप को लोन लेने में कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।
Paytm Personal Loan Overview 2024
पोस्ट का नाम | Paytm Personal Loan |
लोन टाइप | Personal Loan |
लोन अमाउंट | 10 हजार से 5 लाख रुपए तक |
ब्याज दर | न्यूनतम 3% से अधिकतम 36% तक |
प्रोसेसिंग फीस | 1.5% से शुरू |
पार्टनरशिप कंपनियां | Fibe, Tata Capital, HeroFinCorp, Aditya Birla Capital |
Official website | paytm.com/loans-credit-cards/personal-loan/ |
पेटीएम बैंक से कितना लोन दे सकता है?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आप Paytm से कितने रुपये तक लोन ले सकते हैं तो यह निर्भर आपकी फाइनेंशियल हिस्ट्री पर करता है। यह भी मायने रखता है कि आपने पहले किसी कंपनी से लोन लिया था या नहीं और सारी किस्त टाइम पर भरी थी या नहीं। आपका CIBIL score भी अच्छा होना चाहिए। तभी आपको उस हिसाब से Paytm लोन देगा। आम तौर पर Paytm अपने ग्राहकों को अधिकतम 5 लाख रुपये तक का personal loan देता है। वहीं, अगर आपका business है तो आपको लोन amount ज्यादा भी मिल सकता है। यह आपके business पर निर्भर करता है। Paytm से लिया गया लोन आपको 12 महीने में चुकाना होता है।
Paytm Personal Loan Interest Rate
अब आप सोच रहे होंगे कि आपको लोन का Interest Rate कैसे पता करे तो दोस्तों, लोन का Interest Rate इस पर निर्भर करता है कि आपने कितने रुपये का लोन लिया है और कितने समय का लोन ले रहे हैं। एक बात ध्यान में रखें कि आप जितना कम समय का लोन लेंगे उतना ही ज्यादा Interest Rate होगा। आप Paytm की website पर Interest Rate calculator कर सकते हैं।
Paytm Personal Loan लेने के लिए योग्यता (Eligibility)
अगर आप Paytm कंपनी से personal loan लेने की सोच रहे हैं तो आपको निम्नलिखित शर्तों का पालन करना होगा:
- वे लोग जो वेतन पर काम करते हैं या स्वरोजगार चलाने वाले लोग personal loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Paytm personal loan के लिए आपका CIBIL score कम से कम 700+ होना चाहिए।
- Paytm से लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
- यदि आप किसी कारण वश डिफॉल्टर साबित हो चुके हैं तो आपको Paytm लोन नहीं देगा।
- आपको भारतीय नागरिक होना भी जरूरी है क्योंकि Paytm केवल भारतीय नागरिकों को ही personal loan देता है।
- अगर आप वेतनभोगी व्यक्ति हैं तो आपको कम से कम 2+ साल का काम का अनुभव होना जरूरी है।
- आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
- Personal loan लेने के लिए आपकी वेतन कम से कम ₹12,000 से ज्यादा होनी चाहिए।
- Financial transactions का record अच्छा होना चाहिए।
Read also: Ration Card E KYC Status Check: ऐसे चेक करें मिनटों में राशन कार्ड की ई-केवाईसी का स्टेटस
Required documents (जरुरी दस्तावेज)
आपने अब तक सब कुछ अच्छे से समझ लिया है लेकिन अब आपको बता दूं कि Paytm से personal loan लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित documents होना जरूरी है:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक स्टेटमेंट
- एक सेल्फी
- सैलरी स्लिप आदि
Paytm Personal Loan Apply Process (पेटीएम पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे)
अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल से Paytm Personal Loan के लिए Apply करना चाहते हैं तो मैं नीचे पूरा Process Step by Step बता दिया हूँ। लेकिन अगर आपके गाँव या City में नजदीक Paytm Office है तो आप केवल अपने Documents लेकर Office वाले Staff से अपना Loan के लिए Apply करवा सकते हैं।
- सबसे पहले आपको Play Store से Paytm App को डाउनलोड करना होगा और अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको “Add Bank” पर क्लिक करके अपना बैंक जोड़ना है।
- फिर आपको “Personal Loan” के सेक्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको “Check Your Loan Offer” पर क्लिक करना है।
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना PAN नंबर, Email ID, नाम और जन्म तिथि दर्ज करके “Next” पर क्लिक करना है।
- फिर आपको लोन की पूरी डिटेल्स भरनी होगी जैसे कि लोन का कारण, लोन कितने साल का लेंगे, लोन टाइप, काम कहाँ करते हैं उसकी डिटेल, आपकी सालाना आय और आपका PIN Code दर्ज करके “Submit” कर देना है।
- फिर आपके सामने “Processing” होगा जिसमें आपकी डिटेल्स चेक करके आपको बताया जाएगा कि आप लोन के लिए Eligible हैं या नहीं।
- अगर आप लोन के लिए Eligible हुए तो आपके सामने “Congratulations” का Pop-up खुलेगा जिसमें आपको कितना लोन मिलेगा वो दिख जाएगा।
- इसके बाद आपको “Start” के बटन पर क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने New Page खुलेगा जिसमें आपको लोन की EMI और Tenure सेलेक्ट करके “Continue” कर देना है।
- इसके बाद आपको अपनी Mobile से Clear Photo Upload करनी है।
- इसके बाद KYC के लिए आधार Card Number दर्ज करके “Send OTP” पर क्लिक करना है।
- इस सबके बाद आपको अपना Gender Select करना है।
- फिर आपके सामने New Page खुलेगा जिसमें आपको अपनी Bank Details भर देनी है जैसे Account Number और IFSC Code।
- फिर आप Successfully Loan के लिए Apply कर देंगे।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि आज की यह “पोस्ट Paytm Personal Loan Apply” पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और दी गई जानकारी समझ में आ गयी होगी। अगर आपके दोस्त या किसी रिश्तेदार को पैसों की जरूरत है और वो लोन लेना चाहता है तो उसे यह पोस्ट जरूर शेयर करें ताकि वो भी Paytm से personal loan ले सके।
I need a loan very urgent
अप्लाई कर दो