Navi App Personal Loan 2024: अगर आप के पास में पैसे नहीं होते हैं और आप को तत्काल (इमरजेंसी) में पैसे चाहिए होते हैं तो आप क्या करते हैं? या तो आप किसी दोस्ते से उधार लेते हैं, लेकिन अगर दोस्ते के पास में पैसे ना हो या दोस्ते पैसे उधार ना दें तो आप किसी ऐसे व्यक्ति से पैसे लेते हैं जो व्यक्ति पहले तो आप से आप की कोई किनती (अधिक मूल्य) वस्तु आप लेगा और फिर आप को 18-24% की ब्याज दर पर पैसे देगा.
और जब आप वो पैसा नहीं लोटा पाएंगे तो उस पर चक्रवर्ती ब्याज लेगा देंगे, इस कारण आप को वो पैसे चुकाने में कही कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. इसलिए मैं आज आप के लिए एक ऐसा एप्लीकेशन लकरे आया हुँ जो बहुत ही कम दस्तावेज और समय में आप को लाखो रूपये का personal loan देगा.
तो दोस्तों आज मैं जिस एप्लीकेशन का के बारे में बताने वाला हुँ उस एप्लीकेशन का नाम Navi App हैं, ये app आप को आप की जरूरत के हिसाब से loan देता हैं. तो चलिए आप को पूरी जानकारी आज के इस लेख में देते हैं की आप loan के लिए कैसे अप्लाई करंगे और कौन कौन से जरुरी दस्तावेज लेगेंग.
Navi App क्या है?
Navi app एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो लोगो को 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्रधान कराता है. जिस व्यक्ति को तुरंत लोन की जरुरत हो वो व्यक्ति इस app के जरिये जीरो प्रोसेसिंग फीस और बहुत ही कम दस्तावेज के साथ जरुरत के हिसाब से लोन प्राप्त कर सकते हैं. आप को जानकारी के लिए बता दें की जो आप लोन लेंगे उस चुकाने की अधिकतम अवधि 6 साल की हैं और जब आप योग्य होंगे तो आप केवल 10 मिनट में के अन्दर home loan, Consumer Loan और Vehicle Loan जैसे personal loan प्राप्त कर सकते हैं.
नवी ऐप पर्सनल लोन ब्याज दर
आप ने ये तो जाने लिया की navi app क्या हैं और navi app कितने समय के लिए loan देता हैं, तो अब यह भी जाने लीजिए की उस loan पर Interest Rate (ब्याज दर) कितना लगता हैं. तो दोस्तों navi app पर्सनल लोन शुरुआती ब्याज दर 9.9% है और अधिकतम 45% तक हो सकती है. मैं आप बताने चाऊंगा की navi app पर्सनल लोन की ब्याज दर लोन लेने वाले व्यक्ति की Eligibility पर निर्भर करती है. व्यक्ति की जॉब प्रोफाइल, लोन भुगतान रिकॉर्ड, क्रेडिट स्कोर, सालाना आय, उम्र जैसे कारकों का मूल्यांकन करके ब्याज दर निर्धारित की जाती है.
नवी ऐप पर्सनल लोन के लाभ
- नवी ऐप से आप 20 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कस्र सकते हैं.
- कोई भी व्यक्ति केवल 10 मिनट में लोन प्राप्त कर सकता हैं.
- यह नवी ऐप RBI और NBCC द्वारा अप्रूव्ड कंपनी है.
- नवी ऐप से लोन लेने के लिए केवल आधार कार्ड और पन कार्ड की जरूरत होती हैं.
- नवी ऐप से लोन लेने के लिए कोई भी प्रोसेसिंग फीस या चार्ज नहीं देना होता हैं.
- जब आप नवी अप्प से लोन लेते हैं तो आप को कम से कम 9.9% ब्याज दर पर लोन मिले जाता हैं.
- नवी ऐप से केवल आप पर्सनल लोन ही नहीं बल्कि आप home loan, Consumer Loan और Vehicle Loan भी प्राप्त कर सकते हैं.
नवी ऐप लोन के लिए पात्रता और मानदंड
अगर आप नवी ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो आप ये ध्यान में रखे की आप निम्नलिखित पात्रता और मानदंड को पूरा करते हो:
- ध्यान रहे की लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक हो.
- यह भी ध्यान रहे की लोन लेने वाले व्यक्ति कम कम आयु 21 वर्ष हो और अधिकतम 65 वर्ष से ज्यादा ना हो.
- आपके पास में किसी कंपनी में काम करने का रिकॉर्ड हो और आप की अच्छी सैलरी हो क्यूंकि ये लोन आप को तब ही मिलेगा जब आप के पास में कुछ ना कुछ काम हो.
- आप का सिबिल स्कोर 650+ से अधिक होना चाहिए.
- आपकी सालाना आय ₹3,00,000 रूपये से अधिक होनी चाहिए.
नवी ऐप लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
नवी ऐप से लोन प्राप्त करने के लिए ये सुनिश्चित कर की आप के पास में निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज मौजूद हो:
- आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
- बैंक स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप
- मोबाइल नंबर
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
नवी ऐप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें (Navi App Personal Loan Apply process)
आप ने सब कुछ जाने लिया हैं की नवी ऐप क्या हैं?, लोन के लिए जरुरी दस्तावेज, पात्रता और मानदंड और लोन के क्या लाभ है इत्यादी. अब आप जानना चाहते है की लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे और कहाँ से करना हैं. तो दोस्तों निचे दिए निम्नलिखित स्टेपस को फ़ॉलो करें के आप लोन बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते हैं:
- सबसे पहले तो आप को ऑफिसियल navi App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना हैं.
- ऐप इनस्टॉल होने के बाद में ऐप ओपन कर के login या sign-up कर लें.
- अकाउंट बनाने के बाद में ‘लोन सेक्शन’ पर क्लिक करें और Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर apply बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने फॉर्म खुलकरे आएगा, उस फॉर्म में सभी जरुरी जानकारी को भरे दें.
- और सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच कर दें.
- उस के बाद में sumbit करने के बाद आपके दस्तावेज की जाँच होगी जिसमे 3-5 मिनट का समय लगेगा.
- जाँच पूरी होने के बाद में ‘बधाई हो’ ऐसा पॉप-अप आएगा, इसका मतलब हैं की आप लोन के लिए Eligibile हो और आपके सामने लोन अमाउंट दिखगा उतने का लोन मिलेगा.
- फिर आप उस लोन अमाउंट के लिए sumbit कर दें और कुछ समय बाद में आप के बैंक अकाउंट में पैसे आ जायँग.
निष्कर्ष
मुझ आसा हैं की आज आप ने कुछ नया सीखा होगा और आप को नवी ऐप से लोन कैसे लेते हैं ये सारी जानकारी समझ में आयी होगी. इस पोस्ट को उस दोस्ते के साथे में जरूर शेयर करें जिसे पैसे की जरूरत हो और वो लोन लेने का सोचे रहा हो.
Vijay ahirwar
Anmol
Yadav