NREGA Job Card Online Apply 2024: अब किसान भाई खुशियां मना सकते हैं क्योंकि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मनरेगा योजना शुरू की जिसमें किसानों के लिए 100 दिन की रोजगार की गारंटी दी हैं. अगर आप मनरेगा योजना के तेहत ग्राम पंचायत पर काम कर रहे हैं तो आप के पास में NREGA Job Card होना जरुरी हैं क्यूंकि जब यह कार्ड आपके पास होगा तो आपको सरकार से कई प्रकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा और इसी कार्ड में आपने क्या-क्या काम किया है वह सारा रिकॉर्ड सरकार के पास होगा.
अगर आप नहीं जानते हैं की NREGA Job Card Online Apply कैसे किया जाता हैं. तो आज के इस लेख में मैं आप को Nrega Job Card क्या है, इस बनवाना अनिवार्य क्यों हैं, नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं. इस कार्ड के क्या क्या लाभ हैं, इस कार्ड के किया क्या योग्यता चाहिए और आवेदन का क्या प्रोसेस है इत्यादि के बार में हमें आज के लेख में जानने वाले हैं.
NREGA Job Card क्या है?
अब सबसे पहले तो हमें ये बात करते है की आखिर NREGA Job Card क्या है? तो दोस्तों ऐसे लोग जो महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के जरिये ग्राम पंचायत में काम कर रहे हैं, उन्हें लोग के लिए सरकार द्वारा एक job card जारी किया जाता है जिसके अन्दर लोगो के द्वारा किये गए काम का रिकॉर्ड दर्ज होता हैं. जैसे मान लीजिये की एक आदमी मनरेगा योजना के तहत कितने दिन काम किया हैं और उस रोजाना कितना रोजगार दिया जा रहा हैं.
ऐसे में जिन्हे लोगो के पास में narega job card हैं उन्हें सरकार की तरफ से कही सारी योजनाओं में लाभ मिलता हैं. अब मान लीजिये की आप के पास में narega job card नहीं है तो आप को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इसलिए रोजगार पाने के लिए आज ही नरेगा जॉब कार्ड के लिए अप्लाई करें. अगर आप के परिवार में से किसी के पास भी नरेगा जॉब कार्ड हैं तो वो लोग मनरेगा में कार्य कर सकते है.
बेटि की शादी के लिए सरकार देगी 51,000 रूपये, जानें आवेदन प्रक्रिया
NREGA Job Card के लाभ
- जिन्हे लोग के पास में नरेगा जॉब कार्ड है उन 100 दिन की रोजगार की गारंटी प्राप्त होती हैं.
- जिनके पास में जॉब कार्ड हैं प्रतिदिन कार्य करने पर निश्चित भुगतान प्राप्त होता हैं वो पैसे सीधे उन्हें के बैंक में ट्रांसफर किये जाते है.
- अगर ये कार्ड नगरीको के पास में होता हैं तो उन्हें सरकार से कही सारी योजना का फायदा मिलता हैं क्यूंकि उन्हें का नाम सरकारी योजनाओं में जुड़े जाता हैं.
- जॉब कार्ड में कार्डधारको का कार्यों का रिकॉर्ड लिया जाता है और बाद में सरकार आगे उन्हें के लिए रोजगार देने का फैसला कर सके.
- सरकार के पास में कार्डधारको का सारा रिकॉर्ड दर्ज होता है इसलिए सरकार को पता होता है की कौनसा आदमी किसी काम में ज्यादा कुशल हैं और किने किने योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के योग्य हैं.
जॉब कार्ड आवेदन के लिए पात्रता
ऐसे लोग जो job card के लिए आवेदन करने की सोचे रहे हैं, तो आप के पास में निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करना होगा.
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
- जो नागरिक गाँव में रहता है वो फॉर्म भरे सकता हैं.
- आवेदनकर्ता अपने राज्य के श्रम विभाग में रजिस्टर हो.
- आवेदनकर्ता जिस राज्य में रहे रहा है उस राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
Job Card हेतु आवश्यक दस्तावेज
आपने जॉब कार्ड अप्लाई के लिए पात्रता तो जान ली है, तो अब जरूरी दस्तावेजों के बारे में भी जान लीजिए जो नीचे निम्नलिखित है:
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
NREGA Job Card Online Apply kaise kare
आपने पात्रता और दस्तावेजों के बारे में भी जान लिया है तो अब आपको बता दें कि job card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते हैं नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप को web.umang.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं.
- मन पेज पर जाने के बाद में आप को रजिस्टर कर लेना है, अगर आपने अकाउंट नहीं बनाया है तो.
- उस के बाद में आप लॉगिन कर लेना हैं वही अगर आप UMANG App में काम कर रहे तो आप को अपने मोबाइल नम्बर से mpin डाल कर लॉगिन कर लेना हैं.
- उस के बाद में सर्च पर क्लिक करके MGNREGA सर्च करना हैं. या फिर आप Recently Used Services पर क्लिक करें.
- MGNREGA पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने तीन विकल्प आएंगे –
- Apply For Job Card
- Download Job Card
- Track Job Card Status
- इसमें से आपको ‘Apply For Job Card’ पर क्लिक करना है.
- फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जैसे की पिता का नाम, माता का नाम, उम्र, मोबाइल नम्बर, पता etc भरे करे sumbit करे दे.
- इस प्रकार आप फॉर्म भरे देंगे.
निष्कर्ष
तो दोस्तो आज के लेख में बस इतना ही मिलते हैं किसी और नये लेख में तब तक लिए अलाविदा. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ में जरूर शेयर करें.